आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बिजली तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना बिजली कंपनी के दफ्तर में दी. बावजूद इसके करंट सप्लाई बंद नहीं की गई. काफी देर के बाद बिजली सप्लाई बंद की गई. जिससे नाराज लोगों दफ्तर में प्रदर्शन किया.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना जिले के पहेला गांव की है. जहां बीती रात अचानक बिजली का तार टूट गया. जिसके चपेट में एक महिला आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सब स्टेशन में भी दी, लेकिन करंट सप्लाई बंद नहीं की गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई बंद करवाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया.

नर्सिंग छात्रों के लिए खुशखबरी, परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब होगा एग्जाम

आज बुधवार को पीएम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के महाप्रबंधक (General Manager) का घेराव किया. उन्होंने कार्यालय के गेट पर शव कर जमकर नारेबाजी की. पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए. फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दलित युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला: अरुण यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- खत्म हो गया है लॉ एंड आर्डर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m