कपिल शर्मा, शिवपुरी।15 दिसम्बर 2021 को सिरसौद गांव के यात्री प्रतीक्षालय में मिले कुपोषित बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. डॉक्टरों के अथक प्रयास और मेहनत से बच्चा कुपोषण से जंग जीत चुका है. अब उसकी मां की तलाश की जा रही है.
दरअसल, शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में यात्री प्रतिक्षालय में 15 दिसम्बर 2021 को एक मां अपने 2 साल के बच्चे को कड़कड़ाती ठंड में छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका स्वास्थ परीक्षण कर बताया कि वो कुपोषण का शिकार है और बीमारी से ग्रसित है. बच्चा बैठ नहीं सकता है. जिसके बाद से बच्चे का इलाज शुरू किया गया. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि वह कुपोषण से बाहर आ चुका है. उसकी मां की तलाश कर रहे हैं, जब तक बच्चे की मां नहीं मिल जाती है बच्चा बाल कल्याण समिति के आदेश पर उसे ग्वालियर मातृछाया शिशुगृह ( Gwalior Matruchhaya Shishugriha) में रखा गया है.
बाल विकास अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ( Child Development Officer Raghavendra Sharma) का कहना है कि बच्चे की मां की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही विज्ञप्ति निकाल कर लावारिस बच्चे की मां को ढूंढने की कोशिश करेंगे. अगर बच्चे को जन्म देने वाली मां नहीं मिलती है तो उसको गोद देने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक