मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना में रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद ( spirits of sand mafia raised in Morena)  हैं। रेत माफिया सरकार और प्रशासन को अंगूठा दिखाकर पहले तो चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन (Illegal sand mining from Chambal river) कर रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई करने पहुंच रहे वन विभाग ( Forest department) और पुलिस दल पर हमला कर रहे हैं। इस दौरान कार्रवाई की डर से तेज भागते समय उनके संपर्क में आकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ताजा मामला शिवपुरी जिले के नेशनल हाईवे के धौलपुर रोड पर ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर के पास का है। 

इसे भी पढ़ेः MP में कोरोना LIVE: पिछले 24 घंटे में मिले 2317 संक्रमित, छतरपुर में एक मरीज की मौत, भोपाल में 27 बच्चे भी पॉजिटिव, छह महीने बाद मिले 2300 से ज्यादा केस

पीछे लगी वन विभाग की टीम से बचने के लिए तेज रफ्तार में भाग रहे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने तीन महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला को ट्रैक्टर-टॉली कुचलते हुए दो महिलाओं को टक्कर मारते हुए भाग गया। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं घायल हैं। नेशनल हाईवे धौलपुर रोड पर हुए इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।पुलिस ने रेत माफिया के साथ-साथ वन विभाग के डंपर ड्राइवर पर भी एफआइआर दर्ज की है।

इसे भी पढ़ेः MP में आज की 5 बड़ी खबरेंः सीएम शिवराज लेंगे कोरोना समीक्षा बैठक, सीएम हाउस में 27% ओबीसी आरक्षण की तैयारियों पर होगी चर्चा, आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज, पीएम की सुरक्षा मामले को लेकर बीजेपी करेगी मौन धरना

जानिए क्या घटना का पूरा विवरण 

दरअसल रविवार की दोपहर 3 बजे  भिंड जिले कीतीन सगी बहनें ममता पत्नी शिवकुमार लोधी (28 साल), सुनीता पत्नी रामवरन लोधी (40 साल और मंजू पत्नी बल्लभ सिंह लोधी 35 साल), घिरौना मंदिर के पास िस्थत सांगोलिया का पुरा गांव में रहने वाले अपने जीजा रामवरन सिंह लोधी के यहां आई थी। रविवार की दोपहर यह तीनों बहनें भिंड में अपने घर जाने के लिए निकली थी। हाईवे किनारे खड़ी हुई थीं। तभी चंबल पुल की ओर से अवैध रेत से भरे कुछ ट्रैक्टर-ट्राली तेज रफ्तार में आए। ड्राइवर चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन करके तेजी से भाग रहा था। उसके पीछे वन विभाग की गाड़ी लगी थी। वहीं आगे वन विभाग का ही डंपर भी जा रहा था। ज्ञानतीर्थ मंदिर के सामने वन विभाग के ड्राइवर ने रेत के ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने के लिए हाईवे पर डंपर को रोक दिया। इससे साइड लेकर भागने के फेर में रेत के ट्रैक्टर-ट्राली का संतुलन ऐसा बिगड़ा गया और हाईवे से उतरकर किनारे पर आ गया।यहां घर के दरवाजे पर खड़ी सुनीता लोधी और मंजू लोधी को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्राली ममता लोधी को कुचलते हुए निकल गया। सिर पर टायर चढ़ने से ममता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेः जावेद हबीब ‘थूककांड’: हिंदू संगठनों ने शौचालय में लगाए पोस्टर, कांग्रेस ने हबीब के फोटो लगे डस्टबिन घरों में बांटे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus