मुंबई. राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने दुबई से मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पहुंची अफगानिस्तान की महिला राजदूत जाकिया वरदाक (Afghanistan’s female diplomat Zakia Wardak) को सोने की तस्करी (Smuggling of Gold) करते हुए पकड़ा है. महिला राजनयिक के पास से 25 किलो सोना बरामद (25 KG Gold Recovered) हुआ है. तस्करी किए जा रहे सोने की कीमत 18.6 करोड़ रुपये आंकी गई है.

मामला 25 अप्रैल की है. वर्दाक अपने बेटे के साथ एमिरेट्स की एक फ्लाइट से दुबई से मुंबई पहुंची थीं. उन्होंने एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल का इस्तेमाल किया, जिसका मतलब है कि उनके पास कोई भी ऐसा सामान नहीं था जिसकी घोषणा कस्टम अधिकारियों को करनी पड़ती.

एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी की हत्या

मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने पकड़ा

डीआरआई (DRI) के अधिकारियों को अफगानिस्तान की राजनयिक के मुंबई पहुंचने से पहले ही सोने की तस्करी की खुफिया जानकारी मिल गई थी. ऐसे में डीआरआई ने अपने कई अधिकारियों को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया. जैसे ही महिला राजनयिक मुंबई एयरपोर्ट पर उतरकर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थी, तभी डीआरआई (DRI) के अधिकारियों ने महिला राजनयिक और उनके बेटे को रोका.

लेगिंग्सऔर कपड़े में मिले सोने के बिस्किट

डीआरआई अधिकारियों ने राजनयिक से पूछा कि क्या उनके पास कोई ऐसा सामान तो नहीं है, जिस पर कस्टम ड्यूटी लगती हो? तो राजनयिक ने ऐसा कोई भी सामान अपने पास होने से इनकार कर दिया, लेकिन वर्दाक को एक अलग कमरे में ले जाया गया. जहां एक महिला अधिकारी ने उनकी तलाशी ली. इस दौरान उनके जैकेट, लेगिंग्स, घुटने के कैप और कमर बेल्ट में छुपाकर रखे गए सोने के बिस्किट मिले. उनके बेटे की भी जांच की गई, लेकिन उसके पास से कुछ नहीं मिला.

खालिस्तान अलगाववादी निज्जर की हत्या के तीन संदिग्धों को कनाडा ने किया गिरफ्तार…

नहीं हुई गिरफ्तारी

अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया और कस्टम एक्ट, 1962 के तहत उनके खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया गया. हालांकि, वरदक को गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि उन्हें अफ़गानिस्तान से राजनयिक छूट प्राप्त है. इस छूट के कारण वो भारतीय कानूनों के तहत गिरफ्तारी और मुकदमे से बच सकती हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More: https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H