परवेज खान, शिवपुरी। डॉक्टर अनुराग तिवारी को ग्वालियर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। स्वास्थ्य केंद्र में दलित युवकों को इलाज के नाम पर पीटने के आरोप में सस्पेंड हुए डॉक्टर अनुराग तिवारी के निलंबन पर कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। वहीं अब जिला स्वास्थ्य अधिकारी पवन जैन ने बहाली के भी आदेश जारी कर दिए हैं।
दरअसल, शिवपुरी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोड़ के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग तिवारी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें डॉक्टर मरीजों के साथ जूते-चप्पलों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे। साथ ही मरीजों को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे थे। वीडियो के आधार पर मरीजों ने डॉक्टर की शिकायत की थी और पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। इसके बाद मध्य प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय भोपाल ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की और डॉक्टर को निलंबित कर दिया था।
डॉक्टर बना हैवान! घायल मरीज को जमकर पीटा, भीम आर्मी ने पुलिस चौकी का किया घेराव, FIR दर्ज
ये है पूरा मामला
पीड़ित युवक गौरव जाटव के अनुसार, उनकी बाइक फिसल जाने से वह घायल हो गए था। वह अन्य एक युवक के साथ इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था। जहां बारिश होने के चलते वह इलाज के बाद रुका रहा। इस दौरान डॉक्टर अनुराग तिवारी आए और उन्हें अस्पताल से भगाया। मरीजों ने विरोध किया और बोला कि बारिश बंद हो जाने दो हम चले जाएंगे। जिस पर डॉक्टर ने जाति सूचक गालियां देते हुए चप्पल और डंडे से बुरी तरह मारा पीटा। इतना ही नहीं डॉक्टर ने धमकी दी कि अगर शिकायत की तो वह नशबंदी कर देगा और मारकर पीएम कर देगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक