कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले के करैरा और भौंती में तीन फर्मों पर छापा मारकर जीएसटी टीम ने 85 लाख रुपए की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है. करैरा के व्यापारी सचिन जैन के यहां 35 लाख रुपए की जीएसटी चोरी और भौंती के दो व्यापारियों के यहां 50 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है.

इसे भी पढ़ेः MP में आजः सीएम शिवराज इंदौर मेट्रो रेल परियोजना की रखेंगे नींव, सतना को फ्लाईओवर की देंगे सौगात, इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ

बता दें कि ग्वालियर की जीएसटी टीमों ने सोमवार को शिवपरी जिले के भौंती में दो व्यापारी भाइयों के मिल और करैरा में एक व्यापारी के गोदाम और घर पर छापा मारा था. यहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. जीएसटी ग्वालियर संभाग के ज्वाइंट कमिश्नर यूएस बैस ने बताया कि जांच में करैरा में सचिन जैन के यहां 35 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है. व्यापारी ने चालान से यह रकम जमा करा दी है. वहीं भौंती के पिछोर चंदेरी रोड स्थित व्यापारी अखिलेश बिलैया के मूंगफली मिल और प्रदीप बिलैया के नदना रोड स्थित मिल पर छापामार कार्रवाई की गई. फर्म सिद्ध गुरु ट्रेडर्स और इंटरप्राइजेज के व्यापार दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद करीब 50 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है. दोनों व्यापारियों ने अभी तक चालान जमा नहीं कराए हैं.

आरटीआई एक्टिविस्ट किडनैपिंग की कोशिश मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, व्यापमं घोटाले का खुलासा कर चर्चा में आया था ‘आशीष चतुर्वेदी’

ज्वाइंट कमिश्नर का कहना है कि व्यापारी अखिलेश बिलैया और प्रदीप बिलैया ने अभी तक चालान जमा नहीं कराए हैं. इनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. आगे आदेश बनाकर पैनाल्टी लगाएंगे, जिसमें दो गुना राशि वसूली जाएगी. साथ ही विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. छापेमारी के दौरान कई व्यापारी फर्म बंद कर भाग गए थे.

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: जिस महिला की हुई नसबंदी, 24 घंटे बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसी दिन 21 महिलाओं का भी हुआ था ऑपरेशन, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus