परवेज खान, शिवपुरी। जर, जोरू और जमीन, किसी भी रंजिश या विवाद के पीछे यहीं तीन कारण होते है। खास कर जमीनी विवादों ने न जाने कितने घर तबाह कर दिये हैं। इस तरह के विवादों में अक्सर रिश्ते तक दांव पर लग जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आया है। जहां जमीनी विवाद के चलते दो बेटों ने पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी।  

Accident का दर्दनाक Video: बुजुर्ग के ऊपर से गुजरे ट्रक के 14 के 14 चक्के, सड़क पर चिपक गया शव

मिली जानकारी के अनुसार जिले के इंदार थाना क्षेत्र में दो सगे बेटों ने मिलकर अपने पिता हनुमत लोधी की लाठियों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। मृतक के तीसरे बेटे की सूचना व शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पिता की हत्या करने वाले दोनों बेटों शिवराज लोधी एवं हल्के लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H