शब्बीर अहमद, भोपाल/ कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri) में सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली। जहां एक मुस्लिम महिला सरपंच ने अखंड रामायण पाठ (Ramayan path) का आयोजन कराया है। कार्यक्रम में 8 से 10 हजार लोगों के भोजन (प्रसाद) की भी व्यवस्था की गई है। इस आयोजन को लेकर आमंत्रण पत्र (Invitation Letter) छपवाया गया, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है।
जिले की पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत नदना-पिपरोनिया इस समय सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल कुछ दिन पहले एक आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल आमंत्रण पत्र में एक अखंड रामायण के पाठ का जिक्र किया गया था। इस अखंड रामायण के आमंत्रण पत्र की खास बात यह थी कि ये आमंत्रण पत्र एक मुस्लिम परिवार (Muslim Family) की ओर से भेजा गया।
हिंदू-मुस्लिम एकता का एक अनूठा उदाहरण पिछोर जनपद की नंदना-पिपरोनिया पंचायत से पहली बार चुनी गई मुस्लिम सरपंच तम्मना खान द्वारा पेश गया है। यहां मुस्लिम महिला सरपंच ने काली माता के मंदिर (Kali Mata Mandir) में अखंड रामायण के पाठ का आयोजन रखा है। आज अखंड रामायण पाठ की विधि विधान से शुरुआत भी हो चुकी है। साथ ही इस कार्यक्रम में भंडारे में 8 से 10 हजार लोगों के भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई। 30 जनवरी को हवन और पूजा के साथ इसका समापन होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें