परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में झोलाझाप डॉक्टर और अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को लेकर प्रशासन सख्त है। प्रशासन की टीम ऐसे डॉक्टरों और क्लीनिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध तरीके से संचालित एक नर्सिंग होम को सील किया है। इस कार्रवाई के बाद अन्य अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला करेरा कस्बे का है। जहां नियम के खिलाफ और गलत तरीके से न्यू सागर नर्सिंग होम अस्पताल संचालित किया जा रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही CMHO पवन जैन ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। इस दौरान मौके पर कोई भी डिग्रीधारी डॉक्टर नहीं मिला।
इसे भी पढ़ें: अवैध क्लीनिक पर प्रशासन का छापा: 50 मरीजों को चल रहा था इलाज, झोलाझाप डॉक्टर पर की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि यह नर्सिंग होम धर्मेंद्र प्रजापति संचालित करता था। फिलहाल, टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल सील कर दिया है और संचालक के खिलाफ एफआईआर के लिए करेरा थाना पुलिस को प्रदिवेदन दे दिया है। वहीं अब इस मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें: Damoh में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर छापा: एक दवाखाना सील, डॉक्टरों में मचा हड़कंप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक