कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी होने पर अन्य छात्रों ने हॉस्टल के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसकी जान बचाई। इस घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया है।

यह पूरी घटना सतनवाड़ा क्षेत्र के एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज की हॉस्टल की है। बताजा जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का छात्र राहुल कुमार साहू कॉलेज के हॉस्टल में रहकर ही अपनी पढ़ाई करता है। इसके बाद भी उसकी उपस्थिति कॉलेज में मात्र 5 प्रतिशत रही है। यह भी बताया जा रहा है कि वह किसी भी सेमेस्टर में उपस्थित नहीं हुआ। वहीं, कल से परीक्षा प्रारंभ है।

व्यापारी पर हमले का मामला: घटना का CCTV फुटेज आया सामने, टेटर टैक्स नहीं देने पर दी थी जान से मारने की धमकी

ऐसे में उसकी उपस्थित कम होने की वजह से उसका एग्जाम फार्म फार्वड नहीं हो सका। जिससे वह डिप्रेशन में चला गया था। आज सोमवार देर शाम कमरे के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते उसके दोस्तों ने उसकी जान बचा ली। इधर, घटना की जानकारी कॉलेज डायरेक्टर राकेश सिंघई को लगी तो उन्होंने तत्काल छात्र को बुलाकर उससे पूरा मामला समझा और उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। हालांकि पूरे मामले में पुलिस को कोई सूचना नही दी गई है।

दिव्यांगों के लिए बेहतर कार्य करने पर एमपी को मिला सम्मान, निःशक्तजन आयुक्त संदीप रजक को मिला राष्ट्रीय अवार्ड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus