कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ा गांव से लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। जहाँ गांव के करीब बहने वाली गुंजारी नदी में एक ट्रैक्टर के ड्राइवर ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए ट्रेक्टर को उफनती नदी से पार कराने की कोशिश की। इस दौरान ट्रैक्टर लगभग 90 फीसदी डूब गया। 

MP में अनियंत्रित होकर पलटी बस: 24 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

जिसके बाद संकट में फंसे ड्राइवर ने ट्रैक्टर के बोनट पर खड़े होकर अपनी जान बचाई और किनारे पर खड़े ग्रामीणों से मदद मांगी। तब कहीं जाकर ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर चालक की जान बच सकी। अन्य ट्रैक्टर की मदद से पानी में फंसे ट्रैक्टर को किसी तरह बाहर निकाला गया। लेकिन इस लापरवाही से ड्राइवर की जान भी जा सकती थी।

MP Road Accident: दतिया में ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से 8 लोग घायल, बैतूल में ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत, 4 जख्मी

बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण कई नदी और नाले उफान पर है। इसके बाद भी लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है और इस तरह की उटपटांग हरकत करके अपनी जान को जोखिम में डालने का काम कर रहे है। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके है, बावजूद लोग इससे सबक नहीं ले रहे है और अपनी जान को खतरे में डाल रहे है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus