दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी से शहडोल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में करीब 24 लोगों को चोट आई है। जिसमें सात घायलों को डिंडोरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनके सिर, हाथ, पैर, कमर में चोट आई है।

घटना अनूपपुर जिला के करनपठार थाना क्षेत्र के गांव अमदरी के आगे बगदरा घाट की है। बस में सवार सभी ग्रामीण ग्राम धनुआ सागर के बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने शहडोल जा रहे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।

MP Road Accident: दतिया में ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से 8 लोग घायल, बैतूल में ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत, 4 जख्मी

घायलों के नाम

  • 1 रवि कुमार पिता तिलक राम बैगा
  • 2 लोक नारायण पिता राजकुमार यादव
  • 3 श्याम लाल पिता दनु लाल परतेती
  • 4 नरेंद्र पिता बाके लाल यादव
  • 5 गुलाब पिता केवल राम परतेती
  • 6 शुभम पिता बुधराम उइके
  • 7 हरि सिंह पिता शंकर लाल यादव
  • 8 जगतू पिता विष्णु मरकाम।

वहीं हादसे की खबर मिलते ही डिंडोरी एसडीएम राम बाबू देवांगन जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना। एसडीएम ने स्वास्थ्य महकमे को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

एमपी में पेट्रोल पंप पर फायरिंग: तेल डलवाने आए बदमाशों ने सेल्समैन पर बरसाई गोलियां, एक से डेढ़ लाख लूटकर भागे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus