अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कैबिनेट की बैठक सीएम शिवराज की अध्यक्षता में आज होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंज़ूरी। खनिज विभाग में वसूली के लिए नई समाधान योजना लाने की तैयारी एवं समाधान योजना के तहत 150 करोड़ का ब्याज माफ करेगी सरकार। मध्यप्रदेश में योग आयोग के गठन को लेकर चर्चा होगी। विकासखंड स्तर पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति को लेकर भी प्रस्ताव आ सकता है। सरकारी बेड़े के पुराने हेलीकॉप्टर बेचने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

एमपी के बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर बड़ी राहत की खबर है। सीएम शिवराज पीड़ितों को आज राहत राशि जारी करेंगे। वन क्लिक से बाढ़ पीड़ितों के खातों में राहत राशि जारी करेंगे। सुबह 10.15 बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम जारी करेंगे। प्रारंभिक सर्वे के आधार पर राहत राशि जारी की जा रही है। विदिशा जिले में बाढ़ की तबाही से बड़ा नुक़सान हुआ है। जिले में बाढ़ से हुई क्षति का सर्वे कार्य जारी है। सर्वे काम पूरा होने के हिसाब से राशि जारी की जा रही है।

सीएम दोपहर 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। वे महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति भवन में सौजन्य भेंट होगी। देर शाम केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलेंगे और प्रदेश की योजनाओं और विकास को लेकर चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में कई राजनीतिक समीकरणों को लेकर खास चर्चा हो सकती है। बाढ़ के लिए राहत पैकेज की मांग भी कर सकते है। वहीं सीएम के दौरे से मंत्रीमंडल विस्तार की सुगबुगाहट भी तेज हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus