संतोष राजपूत, शुजालपुर। भारतीय सेना (Indian Army) में 26 वर्ष तक सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त (Retired) होकर अपने ग्रह ग्राम लौटे सैनिक का शुजालपुर (Shujalpur) में जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया गया। शुजालपुर से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम किसोनी निवासी लोकेंद्र सिंह राठौड़ (Lokendra Singh Rathore) आज 3 अप्रैल को अपनी 26 वर्ष की भारतीय सेना की सेवा पूरी कर गृह ग्राम वापस लौटे हैं।

रेलवे स्टेशन पर उनकी भव्य आगवानी की गई और देशभक्ति गीतों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस के रूप में उन्हें पुष्प वर्षा के बीच ले जाया गया। टेंपो चैराहा, एमजी रोड, पुलिस चैकी और फ्रीगंज होते हुए यह जुलूस गायत्री शक्ति पीठ पहुंचा।

MP के आशा उषा कार्यकर्ता की कल दिल्ली में महारैली: रामलीला मैदान में जुटेंगी 50 हजार कार्यकर्ता

विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा समाज के लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर इस भारतीय सैनिक का स्वागत किया। गायत्री शक्तिपीठ फ्रीगंज पर इस चल समारोह का समापन हुआ। बीते 26 वर्षों में भारतीय सेना में पदस्थ रहने के दौरान लोकेंद्र सिंह राठौड़ अलग-अलग जगह तैनात रहकर देश की सरहद के लिए अपनी सेवा देते रहे। करीब 1000 से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।

Bhopal News: आदमपुर कचरा खंती में लगी भीषण आग, सैकड़ों टन पॉलिथिन जलने से कई गांवों में भरा जहरीला धुआं, निगम का 50 लाख का प्लांट भी खाक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus