संतोष राजपूत, शुजालपुर (शाजापुर)। शुजालपुर के शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेगा रक्दान शिविर (mega blood donation camp) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दोनों नेत्रों से दिव्यांग दिनेश ने सबसे पहले प्रेरक रक्तदान किया। शिविर में महिला, पुरुष, विद्यार्थी, सरकारी कर्मचारी सभी उत्साह के साथ यहां रक्तदान करने पहुंचे। 23 मार्च शहीद दिवस (Martyrs Day) उपलक्ष्य में 2 दिन पूर्व रक्तदान शिविर में आज महाविद्यालय (Jawaharlal Nehru Postgraduate College) सहित जिले के 22 स्थानों पर एक साथ रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार, एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह (SDM Satyendra Kumar Singh) की उपस्थिति में शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
बीते वर्ष की तरह इस बार भी प्रेम नगर शुजालपुर निवासी दोनों नेत्रों से दिव्यांग ने कैंप में सबसे पहले पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने की अपील की। अधिकारियों ने दिव्यांग को प्रेरक बताते हुए सेल्फी पोट्रेट पर एक साथ सेल्फी खिंचवाई। रक्तदान करने आई अंजलि ने बताया कि वह पहले भी रक्तदान कर चुकी है। रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट या कमजोरी नहीं आती है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।
27 बेड पर रक्त संग्रह
शासकीय कालेज के सैकड़ों विद्यार्थियों, एनएसएस, एनसीसी के स्वयंसेवकों ने कैंप की कमान संभाली। एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार राकेश खजूरिया, नगर पालिका कर्मचारी मोहन परमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और शासकीय सेवकों ने भी कैंप में रक्तदान किया। हमीदिया कॉलेज भोपाल से आए ब्लड बैंक स्टाफ ने एक साथ 27 बेड पर रक्त संग्रह किया। इस दौरान सभी धर्म के लोग रक्तदान करने के लिए उत्साह के साथ शामिल हुए।
5000 यूनिट जुटाने का लक्ष्य
शुजालपुर सहित 22 स्थानों पर लगे ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 5000 यूनिट 1 दिन में जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। यह ब्लड संकटग्रस्त रोगियों को निशुल्क देने के लिए सरकारी ब्लड बैंक सहित अन्य ब्लड बैंकों में भेजा जाएगा। बीते वर्ष 2900 से अधिक ब्लड यूनिट 1 दिन में जुटाने पर शाजापुर जिले के कलेक्टर दिनेश जैन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक्सीलेंस सर्टिफिकेट मिला था।
रक्त दाताओं को दिए क्रेडिट ब्लड कार्ड
रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को क्रेडिट रक्तदान कार्ड भी दिया गया। स्वयं को या किसी परिचित को रक्त की आवश्यकता लगने पर इस कार्ड को शाजापुर और हमीदया ब्लड बैंक में दिखाकर रक्तदाता बिना रक्तदान किए जरूरत पर रक्त ले सकेंगे। रेड क्रास सोसाइटी शाजापुर रक्त दाताओं को प्रेरित करने के लिए प्रत्येक रक्तदाता को शहीदों के चित्र वाली कैपए की चैन देने के साथ ही बिस्किट और शीतल पेय की व्यवस्था भी की थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक