अमित पवार सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर्व पर रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत खैर घाट सोन नदी (Son river) के मेले में दूषित नास्ता चाट फुल्की (Fulki chaat) खाने से 150 लोग से ज्यादा लोग बीमार हो गए। देखते ही देखते मेले की भीड़ चीख पुकार में बदल गई।

देर शाम से रात तक लोगों को स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कराया गया। जहां मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। प्रशासन से बात कर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं देर रात तक पूरा जिला प्रशासन, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद रहे।

एमपी के 6 मजदूरों को महाराष्ट्र में बनाया बंधकः मंत्री की पहल पर सभी 3 महीने बाद वापस लौटे, स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी को 30-30 हजार सहायता राशि दी गई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने मामले में संज्ञान लिया है। सीएम ने मामले को लेकर रीवा कमिश्नर और सीधी कलेक्टर से बात की और प्रभावित लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

प्रभावित लोगों का प्राथमिक इलाज सीएचसी रामपुर नैकिन, सीएचसी चुरहट और सीएचसी सेमरिया में चल रहा है। अब तक 3 लोगों को उपचार के लिए रीवा रेफर किया जा चुका है। बीमार बच्ची की मानें तो चाट फुल्की खाने के बाद हम लोगों को चक्कर आने लगे। वहीं CMHO की मानें तो सभी लोगों ने चाट फुल्की खाई है। दूषित होने से यह सब बीमार हुए है। जहां सभी का उपचार चल रहा है।

Big Breaking: एमपी के तत्कालीन जेल डीजी संजय चौधरी पर केस दर्ज, सास पर भी भ्रष्टाचार का आरोप

त्योहार की अगर बात की जय तो खाद्य विभाग केवल सीधी बाजार तक सीमित रह गया है। जहां त्योहारों में केवल सैम्पलिंग औपचारिकता या खानापूर्ति के लिए की जाती है। जिसका खामियाजा इतने लोगों को भुगतना पड़ा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus