अमित पांडे, सीधी। आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सीधी में प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। रानी अग्रवाल ने दोनों पार्टी को विकास की गति में अवरोधक बताया।
दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर हमला: कहा- मेरे दौरे से बौखलाई BJP, चुनाव आते-आते कपड़े भी पड़ेगी
रानी अग्रवाल ने कहा कि सीधी जिले में अच्छी शिक्षा के लिए सरकारी स्कूले नहीं है, इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं। सरकारी स्कूलों में केवल खिचड़ी और दरिया बच्चों को दी जाती है, लेकिन जिसकी ज्यादा आवश्यकता है शिक्षा वो नहीं दी जाती। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो सबसे पहले प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए दिल्ली की तर्ज पर स्कूल खोलेंगे। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। नारी सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाएंगे।
सरपंच ने किया दुष्कर्म: जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म भरवाने गई थी महिला, तभी बनाया हवस का शिकार
रानी अग्रवाल ने कहा, बीजेपी सरकार में केवल घोटाले और माफिया राज्य चल रहा है। इन सबका विरोध करने की जगह विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी तमाशा देख रही है, इसलिए आप से निवेदन है कि आप लोग एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक