अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की बेटी अनामिका बैगा को सपनों को उड़ान मिल गई है। सीएम डॉ मोहन यादव के प्रयास से ज्ञान शिखर एकेडमी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। छात्रा को रहना, खाना, फ्री में कोचिंग मिलेगी। जिला पंचायत सीईओ ने पिता के साथ बुलाया और बातचीत की। वहीं अनामिका ने मुख्यमंत्री और जिले के कलेक्टर का आभार जताया हैं।
दरअसल, बीते दिनों सीधी जिले के बहरी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम हुआ। जिसमें कुसमी विधानसभा क्षेत्र की बैगा जनजाति की अनामिका हिम्मत दिखाकर सीएम से मुलाकात करना चाहती थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने अनामिका को रोक दिया था। जिसके बाद वह रोते हुए, आंखों में आंसू लिए अपनी पीड़ा व्यक्त कर मुख्यमंत्री से मिलने की लिए मिन्नत करती रही।
ये भी पढ़ें: मैं गरीब बैगा आदिवासी हूं, मुझे डॉक्टर बनना है… CM डॉ मोहन ने सुनी ‘रोती’ अनामिका की गुहार, अधिकारियों को दिए निर्देश, Doctor बनने का सपना अब होगा पूरा

वहीं मीडिया के पूछने पर अनामिका ने अपनी पीड़ा बताई थी। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अनामिका की जिज्ञासा पर संज्ञान लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए थे। उसकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद आज मंगलवार को अनामिका अपने पिता के साथ जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर सीईओ शैलेंद्र सिंह सोलंकी से मुलाकात की। जहां बताया गया कि उसका एडमिशन भोपाल स्थित ज्ञान शिखर एकेडमी में हुआ है। छात्रा अनामिका अब आगे की पढ़ाई के लिए तैयार है। मीडिया से बात करते हुए अनामिका ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत जिला कलेक्टर को धन्यवाद दिया हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


