सीधी/भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla) के घर बुलडोजर चलाया गया है। इधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस घटना की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस मामले को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार को जमकर घेरा हैं।
दरअसल, प्रदेश के सीधी जिले के एक वीडियो (Sidhi Viral Video) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर बवाल मचा दिया है। जिसमें एक शख्स सिगरेट पीते हुए दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करता नजर आ रहा है। पेशाब करते दिख रहे इस व्यक्ति का नाम प्रवेश शुक्ला है। जिस व्यक्ति पर पेशाब कर रहा है, वह आदिवासी मजदूर बताया जा रहा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी से जुड़ा है।
खबरों के मुताबिक, सीधी से बीजेपी विधायक केदार नाथ शुक्ला (Kedar Nath Shukla) का प्रतिनिधि है। वीडियो पर हंगामा मचने के बाद बीजेपी और विधायक केदार नाश शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला से किसी भी संबंध होने से इनकार किया है। वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने पुलिस को आरोपी पर एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। सीएम ने कहा कि अपराधी की ना तो कोई जाती होती है और ना धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है। मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिये।
बीजेपी ने की जांच समिति गठित
इधर, भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किय है। रामलाल रौतेल के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया है। इस समिति में 2 बीजेपी विधायक अमर सिंह, शरद कोल, संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर कांत देव सिंह रहेंगे। समिति जांच रिपोर्ट संगठन को देगी।
शिवपुरी मामले में कांग्रेस चुप- VD शर्मा
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा कि शिवपुरी के नरवर में मुस्लिमों द्वारा दलित को मल खिलाने की घटना पर कांग्रेस चुप क्यों हैं। ये तुष्टिकरण की राजनीति है, जबकि दोनों मामले में राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है। लेकिन कांग्रेस एक घटना पर बयान देती है, दूसरी पर चुप रहती हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि सीधी मामले में आरोपी का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है। प्रतिनिधि हो, चाहे कोई हो, अपराधी अपराधी होता है, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले में शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय और घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं। भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं। आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के असल कदम क्यों नहीं उठाती सरकार ?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक