अमित पांडे, सीधी। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम स्वर्गीय अर्जुन सिंह (Former CM Late Arjun Singh) की स्मृति में सीधी के चुरहट में चिरायु हॉस्पिटलके संचालक डॉ अजय गोयनका, डॉ नीलम गोयनका के सहयोग से दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 10 हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
600 मरीज चिरायु हॉस्पिटल भोपाल रेफर
इस शिविर में 10 हजार से अधिक लोगों का इलाज किया गया। इस दौरान उनको फ्री में दवाइयां और खाना उपलब्ध कराया गया। वहीं गंभीर बिमारी से ग्रस्त 600 से अधिक मरीजों को बेहतर इलाज के लिए चिरायु हॉस्पिटल भोपाल रेफर किया गया। जहां उनका निशुल्क उपचार किया जाएगा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभार
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयंनका और डॉक्टर नीलम गोयंका समेत शिविर में अपनी सेवा देने वाले 120 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सकों और 250 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ का आभार जताते हुए कहा कि आप सब ने सर्रा में पहुंचकर सेवा भावना के साथ लोगों का इलाज कर उन्हें अच्छी सुविधा मुहैया कराई। अपना मूल्यवान समय दिया। आप सब यहां पधारे उसके लिए आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने शिविर की व्यवस्था में लगे 350 से अधिक स्थानीय वॉलिंटियर्स की भी सराहना की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक