अटल शुक्ला, सीधी। गरीबों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, लेकिन जिम्मेदार सरकार की योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं, जिससे गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. ताजा मामला सीधी जिले से आया है. कुसमी जनपद पंचायत के कुंदौर गांल में गरीबों को तीन माह से राशन नहीं दिया गया है, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर ताला जड़ दिया. वहीं एसडीएम ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए सेल्समैन को निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- भू-माफियाओं में खूनी संघर्षः पैसों के लेनदेन के विवाद में जानलेवा हमला, घायल की हालत गंभीर, लगे 17 टांके
ग्रामीणों का आरोप है कि यहां शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन ने 3 माह से खाद्यान्न का वितरण नहीं किया है. राशन नहीं मिलने से उन्हें भूखे रहना पड़ रहा है. आज की महंगाई में बाहर से अनाज खरीदना मुश्किल हो गया. कई बार दुकान के चक्कर काटने के बाद भी राशन नहीं मिलने के कारण दुकान पर ताला जड़ा गया है. इधर, राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही कुसमी एसडीएम ने टीम भेजकर जांच करवाई और शिकायत सही पाए जाने पर सेल्समैन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए आदेश जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- आस्था से खिलवाड़ः नर्मदा नदी स्नान घाट पर मछलियों का शिकार, श्रद्धालु बोले- इस तरह के कृत्य सहन नहीं
कुसमी एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसीलदार और खाद्य अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सेल्समैन के खिलाफ निलंबन और समिति प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रबंधक का जवाब संतोष जनक नहीं मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक