अमित पांडे, सीधी। Saumya Pandey : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बेनोनी के विलोमूर पार्क में अंडर 19 विश्वकप का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की जीत की हर कोई कामना कर रहा है। देश को भरोसा है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम ने वनडे वर्ल्डकप में जिस तरह भारत को हराया था, इस बार उसका बदला पूरा हो जाएगा। वहीं इस मैच में मध्य प्रदेश का बेटा भी बतौर उप कप्तान खेल रहा है।
सीधी जिले से हैं Saumya Pandey
सीधी जिले के भरतपुर से आने वाले सौम्य कुमार पाण्डे फाइनल मैच में खेलने उतरे हैं। टीम में शामिल होने और वर्ल्डकप खेलने से उनके घर में ख़ुशी का माहौल है। सौम्य के माता, पिता ,दादा ,दादी चाचा समेत सभी परिवार जनों के चेहरों में खुशी है। विश्वकप खेलने पर उनकी बहन ने उनके लिए एक गाना भी गाया है।
सौम्य पाण्डे के माता-पिता शासकीय कर्मचारी हैं
सौम्य पाण्डे के माता और पिता शासकीय कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में क्रिकेट की असुविधाओं के बीच उन्होंने काफी मेहनत की। उन्होंने न सिर्फ अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह बनाई बल्कि अब वह भारतीय टीम की ओर से अंडर 19 विश्व कप मैच में बतौर कप्तान खेल रहे हैं।
Saumya Pandey की बहन ने भाई के लिए गाया गीत
वहीं सौम्य पांडे की बहन ने भाई के मैच खेलने की ख़ुशी पर एक गीत भी गाया है। उनकी बहन मध्य प्रदेश लोकगीत की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने अपने भाई सौम्य पांडे के लिए- ‘MP का बेटा विंध्य का लाल विश्व क्रिकेट में कर रहा कमाल’ गीत गया।
क्या है मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। खबर लिखने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर184 रन पर है। सीधी के सौम्य पाण्डे ने 8 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट झटका और टीम को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने हरजस सिंह (Harjas Singh) को 55 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया।