इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में आज डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने नर्मदापुरम पहुंचे. जहां जिले के भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही विधायक डॉ सीताशरण शर्मा और सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह भी बैठक में शामिल हुए.

मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई है. जिसमें चर्चा हुई कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने बहुत जरूरी है. क्योंकि उनके नेतृव्य में देश तेजी से आगे बड़ा है और विश्व मे महाशक्ति के रूप में बनने की तरफ बढ़ रहा है. डिप्टी सीएम ने कमलनाथ के बीजेपी में आने वाले सवाल पर कहा कि भाजपा के दरवाजे खुले हुए हैं. जो देश की तरक्की चाहता है उनका स्वागत है.

जिस कंपनी में काम करता था दोस्त के साथ वहीं की चोरीः 24 घंटे के भीतर दोनों गिरफ्तार, 4.50 लाख जब्त

हरदा में पटाखा फैक्ट्री हादसे में चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस घटना के दोषी जो भी हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. घायलों का उपचार सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में चल रहा है. उन्हें बेहतर उपचार देने का काम डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है.

शराब ठेकेदारों को जमा करनी होगी ई-बैंक गारंटी: फर्जीवाड़ा के मामले सामने आने के बाद नियमों में हुआ बदलाव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H