सुधीर दंडोतिया,भोपाल/सीहोर। नगर के अशासकीय सेंट एन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पालकों ने भी शामिल होकर आक्रोश जताया। स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि उसने स्कूल में अध्यन्नरत बच्चों को बिना तिलक लगाए और कलाई पर बिना कलावा बांधे आने का फरमान जारी किया है।
अपने हिटलरशाही फरमानों के चलते विवादों में बने रहने वाले सेंट एन्स स्कूल प्रबंधन ने एक और तुगलकी फरमान जारी किया है, जिसमें बच्चों को तिलक लगाकर ओर कलावा बांधकर आने पर रोक लगाई गई है। एक दिन पहले भी कई बच्चों के सिर पर लगे तिलक मिटाने के बाद ही बच्चों को क्लास में बैठने दिया गया था तो उनके हाथ के कलावे भी खुलवा दिए थे।
विद्यार्थी परिषद को जब पता चला तो शुक्रवार को परिषद के अनेक कार्यकर्ताओ ने स्कूल में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। स्कूल में हो रहे हंगामे को देखकर स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदारों ने मेन गेट बंद कर दिया। प्रबंधन मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आया। समाचार लिखे जाने तक विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन जारी था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक