जीएस भारती, सीहोर। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में है। सीहोर जिले के ग्राम खजुरिया कला में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन में शामिल होने पहुंची साध्वी एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हथौड़े से शराब दुकान का ताला तोड़ते हुए नजर आ रही है। ग्रामीण और छात्रों की शिकायत पर शराब की दुकान का विरोध करते हुए हाथ में हथौड़ा लेकर ताला तोड़ दिया। इसके बाद शराब बाहर निकलवा कर फेंकवा दी। ताला तोड़ते वक्त एक पुलिसकर्मी साध्वी प्रज्ञा के आगे हाथ जोड़ते नजर आया।

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि इस शराब ठेके का लाइसेंस नहीं है। दुकान के पास स्कूल है इसकी शिकायत स्कूल छात्राओं और महिलाओं ने मुझे की है। इसके पहले भी उन्हें मुझे अवगत कराया था लेकिन इस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। मुझे यहां पहुंचने पर शिकायत मिली इसलिए मैं इस गैर कानूनी कार्य को बच्चों के साथ तोड़ रही हूं। प्रज्ञा ठाकुर ने भाजपा विधायक सुदेश राय पर लगाया है कि वे शराब का अवैध कारोबार करते हैं।

शराब दुकान का ताला तोड़ने पर सियासत

कांग्रेस और प्रज्ञा ठाकुर के आरोपों पर बीजेपी ने कहा कि-सुदेश राय शराब के कारोबारी है लेकिन अवैध शराब नहीं बेचते।अवैध शराब कहीं बिक भी रही है तो उसकी उचित प्लेटफार्म पर प्रज्ञा ठाकुर शिकायत करें। इधर कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया है। कांग्रेस ने कहा कि हमारी बात सच साबित हुई प्रदेश में माफिया का कब्जा है। प्रदेश में खुलेआम अवैध शराब बिक रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H