मध्य प्रदेश के दो जिलों में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला है। सिंगरौली जिले में यात्रियों से भरी ऑटो पलट गई, इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए। इधर, सिवनी जिले में कार ने बाइक सवार और राहगीर की टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

तेज रफ्तार ऑटो पलटी

पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। शहर के चितरंगी थाना क्षेत्र के कर्थुना में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में 17 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को देवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, राहगीर घायल

निशांत राजपूत, सिवनी। शहर के दादू धर्मशाला के तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार टक्कर मारते हुए राहगीर को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। वहीं यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल, पुलिस मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया और फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H