पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के गिधेर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव में एक भारी भरकम मगरमच्छ घुस आया। किसानों ने मगरमछ को देखा। गांव में इसकी खबर फैलते ही ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन अमले ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को सोन घड़ियाल अभ्यारण में छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

MP में ‘दाढ़ी’ पर सियासत: ओवैसी ने पूछा- क्या दाढ़ी रखने से कोई पाकिस्तानी हो जाता है?, गृहमंत्री का पलटवार- बिना जानकारी के बोल रहे ओवैसी, आरिफ मसूद ने भी साधा निशाना

दरअसल, बरगवां रेंज के गिधेर गांव में 5 फिट लंबा मगरमच्छ घुस आया। धान की खेत में मगरमच्छ को देख किसानों के होश उड़ गए। किसानों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। इधर, गांव में मगरमच्छ घुसने की खबर फैलते ही दहशत का माहौल हो गया। मगरमछ को देखने ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई।

मगरमच्छ घुसने की खबर पर डीएफओ के निर्देश पर फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची। साथ ही सोन घड़ियाल अभ्यारण की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। जिसके बाद 6 घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और उसे सोन नदी में छोड़ दिया गया, जिससे गांव वालों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि बगदरा अमिलिया इलाके में सोन घड़ियाल अभ्यारण रिजर्व एरिया है, जहां घड़ियाल पालन पोषण केंद्र है, जिससे आये दिन घड़ियाल और मगरमच्छ गांव में भी घुस आते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus