पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में डीएलएड की फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी पाने वाले 6 टीचर को बर्खास्त कर दिया है. इस टीचरों को खिलाफ अभी तक FIR दर्ज नहीं कराई गई है. सभी शिक्षक PEB से चयनित हुए थे और यह टीचर राजगढ़ जिले के मूल निवासी हैं. इनकी पहली पोस्टिंग जिले हुई थी. लेकिन एक साल के अंदर तीन टीचर को गृह जिला ट्रांसफर करा लिया था. जबकि तीन टीचर का ट्रांसफर किसी कारण नहीं हो सका था .

ऐसे हुआ खुलासा

दस्तावेज सत्यापन के दौरान फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी पाने का खुलासा हुआ. फर्जी अंकसूची कर्नाटक राज्य के मैसूर ओपन विश्वविद्यालय में बनाई गई थी. इस फर्जीवाड़े में टीचरों ने न केवल डीएलएड की फर्जी अंकसूची लगाई है, बल्कि विश्ववविद्यालय से जो सत्यापन मांगा गया था. उस पत्र को भी फर्जी रूप से बनाकर पेश कर दिया था.

FIR दर्ज कराने के निर्देश

खुलासा होने के बाद न केवल टीचरों की सेवा समाप्ति की गई है, बल्कि उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश भी जारी किया गया है. तीन टीचर ने गृह जिले में ट्रांसफर करा लिया था. यह तीनों शिक्षक जिले से फरार हैं. दस्तावेज में खुलासा होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने सभी टीचरों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश ने दिए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-