पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की नवानगर पुलिस के हाथों एक ऐसा बाइक चोर लगा है, जिसके कारनामे सुनकर आप ही हैरत में पड़ जाएंगे। जी हां, आरोपी महज इसलिए मोटरसाइकिल की चोरी करता था, क्योंकि उसे गाना गाने का शौक था। अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बात हुई। तो चलिए हम इस राज से पर्दा उठाते है।  

कैंसर अस्पताल में लगी आग: मरीज और कर्मचारियों में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद

बाइक चोर मास्टरमाइंड का नाम अमरजीत सिंह है, आरोपी बिहार के आरा में गाना गाने की कंपनी में एल्बम बनाने के लिए पैसा जमा कर रहा था, यही नहीं बल्कि उसने एक महंगी लग्जरी लाख रुपए कीमत की बाइक भी खरीदी थी, जिसकी उसे क़िस्त भरनी थी। लिहाजा पैसो की जुगत में अमरजीत बाइक चोर बन गया, उसने एक दो नहीं बल्कि 10 बाइकों पर हाथ साफ कर दिया और उन्हें बेचकर अपने महंगे शौकों की पूर्ति कर रहा था। लेकिन पुलिस ने आखिरकर उसे पकड़ने में सफलता हासिल कर ही ली, साथ में जिन लोगों ने इसके पास से बाइक खरीदी है उन्हें भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है।  

जानें क्या है पूरा मामला 

फरियादी रोहित कुमार पाण्डेय पिता श्याम प्रकाश पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी हिर्रवाह थाना वैढ़न के द्वारा 01.03.2023 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मोटर साइकिल फैशन प्रो क्रमांक एमपी 66 एम 7433 सब्जी बाजार से चोरी हो गई है। जिस पर नवानगर पुलिस द्वारा शहर के थाना वैढ़न एवं नवानगर से चोरी हो रही बाइक के संबंध में कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फोटो निकलकर बस में सवार लोगों द्वारा आरोपी को पहचान कर बगैया तरफ का होना बताया गया।जिसके बाद एसपी के द्वारा टीम गठित की गई और पुलिस ने बाइक चोरी के मास्टर माइंड को धर दबोचा। उसके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद की और साथ में जिन लोगों ने आरोपी के पास से बाइक खरीदी उन्हें भी पुलिस ने पकड़ा है। 

नाम पता गिरफ्तार आरोपी –

01.अमरजीत सिंह पिता अमर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बगैहा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली(म0प्र0)
02. हरिनारायण सिंह गोड़ पिता रामप्रसाद सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बगदा टोला थाना चितरंगी
03. प्रेमसिंह पिता अमोल सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बगैया थाना चितरंगी जिला सिंगरौली(म0प्र0)
04.बब्बू सिंह पिता छत्रपाल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बगैया थाना चितरंगी जिला सिंगरौली(म0प्र0)
05. राजपूत सिंह पिता समरजीत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बगैया जिला सिंगरौली(म0प्र0)
06. सिंपाही लाल सिंह पिता कालिका सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बगैया जिला सिंगरौली(म0प्र0)
07. दुर्गा सिंह पिता समरजीत सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बगदा जिला सिंगरौली(म0प्र0)

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus