सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वह बिस्तर पर सो रही थी। पति ने जगाया तो वह नहीं उठी। इससे नाराज होकर पति ने उसकी जान ले ली। वहीं पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।

यह पूरा मामला चितरंगी थाना क्षेत्र का है। मटिहनी पलहवा टोला में रामबहादुर बैगा ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। शराब के नशे में चूर रामबहादुर ने लाठी डंडों से पीट पीटकर उसकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी सो रही थी। जगाने पर वह नहीं उठी तो रामबहादुर ने मार डाला।

ये भी पढ़ें: कमरे में कपड़े बदल रही थी महिला, तभी घुसकर मैनेजर ने लगाई कुंडी, जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रामबहादुर बैगा को धर दबोचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: NH-39 पर बाधा निवारक हवन: BJP सांसद को सड़क निर्माण कार्य की प्रगति पर भरोसा नहीं ? विघ्न दूर करने किया हवन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H