पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला और उसके बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले महिला की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
निजी अस्पताल में सेवाएं दे रहे सरकारी डॉक्टरों पर कसा जाएगा शिकंजा, जांच दल का होगा गठन
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, साथ ही लोगों में भी काफी गुस्सा है।
महिला ने मौके पर तोड़ा दम
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैढन इलाके का है। मृतक महिला का नाम अंजू जायसवाल है, वारदात के समय वो अपनी बेटी के साथ घर पर मौजूद थी। तभी अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना बीते रविवार की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सड़क का सफर हुआ महंगा: 1 अप्रैल से लागू हुई नई टोल दरें, जानिए अब कितने देने होंगे रुपए
इधर इस घटना के बाद व्यापारियों ने भी घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए दुकानें बंद कर दी, वहीं जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करने पर भी अड़े हुए है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक