पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दंपति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उनका भतीजा ही निकला, जो जादू टोने करने के शक में अपने बड़े पिता और मां को मौत के घाट उतार दिया था।

इशारों-इशारों में सिंधिया परिवार को बताया गद्दार, संगठन से लगाई फटकार: केपी यादव को विवादित बयानों से बचने की हिदायत, सांसद ने अपने बयान पर दी ये सफाई

दरअसल, सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरदुरा गांव में 1 सप्ताह पहले एक दंपति की हत्या करने का मामला सामने आया था। दोहरे हत्याकांड के बाद एसपी,एडिशनल एसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इस अंधी हत्या का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की पांच टीम गठित की गई थी।

पुलिस टीम जांच के दौरान इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक का सगा भतीजा निकला। पुलिस के मुताबिक रामललन बैगा की पत्नी के 8 माह का गर्भ गिर गया था, उसे संदेह था कि उसके बड़े पिता ने तंत्र मंत्र करके उसकी पत्नी का गर्भ गिरा दिया है। इसी बात को लेकर वह बड़े पिता से रंजिश रखता था।

लड़कियों घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो, तुम्हारे चक्कर में किसी के बेटे की जान चली जाती है.. इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर छात्र ने किया सुसाइड

पुलिस के मुताबिक घटना के दिन आरोपी राम ललन बैगा की सास अपनी बेटी को देखने आई थी। इसी दौरान उसकी मां एवं बड़े पिता रामप्यारे आग ताप रहे थे, तभी रामप्यारे बैगा आग ताप रहे पुत्रवधू और समधन से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने लगा। यह बात रामललन को नागबार गुजरी। बाद में रामप्यारे घर चला गया। वहीं रात 12 बजे रामललन बड़े पिता के घर पहुंचा और सो रहे बड़े पिता और उसकी पत्नी फुल झरिया पर बका से जोरदार प्रहार किया, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। सुबह होते ही बड़े पिता के घर फिर पहुंचा और उनके बच्चों को सूचना दी कि किसी ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी है और पुलिस को लगातार वह गुमराह कर रहा था, लेकिन पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

MP BREAKING: बोरवेल में गिरी नैंसी को साढ़े 4 घंटे बाद सकुशल निकाला गया, सीएम ने जताई खुशी, रेस्क्यू टीम को दी बधाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus