पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश में शराब का अवैध कारोबार करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जबकि इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। ऐसी ही कार्रवाई आज सिंगरौली जिले में पुलिस ने की है जहां पुलिस ने 550 पेटी अवैध शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
मुखबिर की सूचना पर एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने खुद मोर्चा संभाला और बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्कर के एक ट्रक को जब्त किया। बताया जा रहा है कि ट्रक में 550 पेटी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए है। वहीं अशोक लीलैंड ट्रक की कीमत 30 लाख रुपए है। ट्रक सहित शराब की कीमत 90 लाख रुपए है।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अब पूछताछ शुरू कर दी है।
Mp Accident: आदिवासी दिवस पर आयोजित रैली से लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा सीधी से सिंगरौली अनपरा होते हुए एक ट्रक में शराब लोड होकर बिहार जा रही है। मुखबिर की सूचना पर एसपी खुद मौके पर पहुंचे और गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी के कागजात मांगे गए। रजिस्ट्रेशन देखने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन संदीप सेल व्यक्ति के नाम पर आया जो त्रिपुरा राज्य का है। ट्रक की एसपी द्वारा जब चेकिंग करवाई गई तो चेकिंग के दौरान एंपियर ब्लू शराब से लदा ट्रक पाया गया। गाड़ी चालक से जब पूछताछ करने पर शराब कहां से लोड की गई है कहां जा रही थी चालक एवं खलासी ने पता ना होने का हवाला दिया।
पुलिस ने मौके से दो आरोपी फतेह सिंह धाबी दुगलपुर राजस्थान एवं करण सिंह डोंगरपुर को गिरफ्तार किया है। शराब पेंटी के ऊपर पंजाब पीजेबी का स्टीकर लिखा है, अभी तक जांच के दौरान जो पता चला है उससे लगता है कि शराब पंजाब से आ रही थी और यह बिहार जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर सिंगरौली पुलिस ने अब तक जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक