पुष्पलेश दिवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो महिलाओं को अपने पति के जिंदा होने का सबूत देने कलेक्टर के पास जाना पड़ा। मामला देवसर जनपद क्षेत्र के ग्राम मटिया का है। जहां रहने वाली मीना यादव और मिताउवा यादव ने सिंगरौली जिला कलेक्टर को आवेदन देकर ग्राम पंचायत के सचिव एवं उसके सहयोगी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान: भोपाल AIIMS की चरमराई व्यवस्था, कोलकाता की घटना का विरोध

जिंदा पति को मृत घोषित कर दिया

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनकी सम्रग आईडी में उनके जिंदा पति को मृत घोषित कर दिया गया है। जबकि उनकी मृत्यु हुई ही नहीं है। जिसके चलते लाडली बहन योजना का लाभ वो नहीं ले पा रहे है। फरियादियों के मुताबिक ग्राम पंचायत के सचिव एवं उसके सहयोगियों के द्वारा मनरेगा में मजदूरी करने के दौरान मजदूरी की मांग की थी। जिससे नाराज होकर ग्राम पंचायत के सचिव एवं उसके सहयोगी ने षड्यंत्र पूर्वक समग्र आईडी में उनके पति को मृतक घोषित कर दिया। जिससे उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ मिलना बंद हो जाए। 

बंदूक की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लाखों की लूट: सोना-चांदी के जेवर समेत कैश ले उड़े बदमाश, हेलमेट पहनकर वारदात को दिया अंजाम  

 पीड़ित महिलाओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर सिंगरौली जिले के अपर कलेक्टर अरविंद झा ने बताया मटिया गांव की रहने वाली दो महिलाओं ने शिकायत की है। उनकी आईडी काट दी गई है, आवेदन पर जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m