शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में साल 2023 मतदाता सूची से 38 लाख के करीब मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। 8 लाख 40 हजार वोटर्स मृत पाए गए है। जबकि 8 लाख के करीब मतदाता अबसेंट मिले है। वहीं 22 लाख के मतदाता डुप्लीकेसी यानी कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गए है।

मध्य प्रदेश के उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर (SIR) के पहले चरण की समय सीमा पूरी हो गई है। राजधानी भोपाल के 21 लाख 25 हजार मतदाताओं में से 79 प्रतिशत मैप्ड हुए हैं। ‎4,38,000 लाख वोटर्स पहले मतदाता सूची में शामिल नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: ‘अपने बच्चों को बताओ हम आदिवासी हैं’, संतोष वर्मा के बाद IAS मीनाक्षी सिंह का Video Viral, सवर्ण समाज पर लगाए ये आरोप

‎पहले चरण में 1 लाख 16 हजार मतदाताओं का कोई भी लिंक 2003 की मतदाता सूची से नहीं मिला है। ‎1 लाख 16 हजार मतदाताओं को नो मैपिंग श्रेणी में रखा गया है। ‎23 जनवरी से इन मतदाताओं को नोटिस देकर इनकी सुनवाई की जाएगी।

लगभग ‎35 हजार मृत वोटर्स का नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा। ‎हर रोज प्रत्येक वार्ड में 50 मतदाताओं की सुनवाई की जाएगी। ‎दावे आपत्ति का क्रम 23 जनवरी से 16 फरवरी तक चलेगा। हर वार्ड में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैठेंगे। मतदाता के नोटिस की सुनवाई होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H