शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में 8 और 9 दिसंबर को मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार की कैबिनेट बैठक बुंदेलखंड के विकास के लिए माइलस्टोन होगी। वहीं मीटिंग से पहले क्लीन खजुराहो और ग्रीन खजुराहो की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

खजुराहो में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पर्यावरण राज्य वन मंत्री दिलीप अहिरवार, स्थानीय विधायक अरविंद पटेरिया मौजूद रहे। इस मीटिंग में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की गई। खेल प्रतियोगिता की शुरुआत कटनी से की गई, जिसका सेमीफइनल खजुराहो में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच पन्ना में आयोजित किये जाएंगे।

वहीं इस बैठक के दौरान सांसद वीडी शर्मा ने आगामी माह में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 8 और 9 दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग खजुराहो में आयोजित की जाएगी। जिसमें विकास योजनाओं, निवेश, पर्यटन और प्रशासनिक सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर केंद्रित चर्चा होगी। वहीं बुंदेलखंड के विकास के लिए केन बेतवा लिंक परियोजना की समीक्षा भी इस बैठक में की जाएगी। साथ ही बैठक से पहले खजुराहो को क्लीन खजुराहो और ग्रीन खजुराहो की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H