अमित पाण्डेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी से हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ़्तार बोलोरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वाहन में सिहावल के प्रभारी तहसीलदार, पटवारी और बाबू मौजूद थे। इस घटना में कार्यालय लिपिक को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

MP में खेत में बुआई करने गए दंपत्ति पर जंगली जानवर ने किया हमला: तेंदुआ होने की आशंका, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

मिली जानकारी के अनुसार हादसा जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत हटवा खास गांव के पास हुआ है। वहीं हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में दाखिल कराया। बताया जा रहा है कि इसमें कार्यालय के बाबू को थोड़ी गंभीर चोट लगी है। वहीं इधर प्रभारी तहसीलदार और पटवारी को मामूली चोट आई है। 

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus