रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संचालक मंडल में महापौर को शामिल किए जाने की मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. संचालक मंडल में महापौर के साथ विधायक को भी शामिल किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सांसद सुनील सोनी ने मुख्यमंत्री बघेल से सवाल किया कि जब राज्य सरकार ने डीएमएफ के लिए जिला परिषद का गठन किया तो कांग्रेस के सांसद और नेताओं को छोड़ किसी और सांसद की याद क्यों नहीं आई.

सांसद सोनी ने कहा कि केंद्र ने सिर्फ महापौर ही नहीं बल्कि रायपुर के रायपुर उत्तर विधायक, रायपुर पश्चिम विधायक, रायपुर दक्षिण विधायक, सहित धरसींवा विधायक जहां स्मार्ट सिटी में सिर्फ एक वार्ड आता है, उसे भी निष्पक्ष भाव से विकास की दृष्टि से एडवाइजरी में शामिल किया हैं. इस निर्णय से केंद्र सरकार की दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर बिना किसी भेदभाव और राग द्वेष के सब को साथ लेकर विकास की दिशा में अग्रसर होने की भावना स्पष्ट होती है.

उन्होंने कहा कि ऐसे ही विकास की भावना से कार्य करने की अपेक्षा प्रदेश सरकार से प्रदेश की जनता भी रखती है. मुख्यमंत्री आज असंतोष की बात क्यों कर रहे हैं, कहां थे वे और उनका असंतोष, जब राज्य सरकार ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के कार्यों की स्वीकृति देने के लिए जिलों में परिषद का गठन किया, जिसमें कांग्रेस सांसद और नेताओं को छोड़ किसी सांसदों की याद उन्हें नहीं आई. जनप्रतिनिधियों की अनदेखी क्यों की गई? कांग्रेस नेताओं का कौन सा असंतोष डीएमएफ के माध्यम से दूर किया जा रहा है. क्या भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भूपेश सरकार जनता का प्रतिनिधि नहीं मानती.

सांसद सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री आज संविधान की दुहाई दे कर राजनीतिक प्रलाप क्यों कर रहे हैं. जनता और जनप्रतिनिधि की बात कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि किस प्रकार नगरीय निकायों में सत्ता हथियाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने लोकतंत्र के तीसरे स्तंभ के रूप में स्थान प्राप्त नगरीय निकाय के चुनाव में किस प्रकार जनता का अधिकार छिनने का काम किया था? किस प्रकार नगरीय निकायों में अप्रत्यक्ष प्रणाली से खरीद फरोख्त को बढ़ावा दिया गया. कैसे सत्ता बल, धन बल और बाहुबल के बूते नगरीय निकाय की सत्ता हथियाने का षडयंत्र रचा गया? आज किस मुंह से लोकतंत्र की बात कर रहे है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दोहरे चरित्र पर हमारे छत्तीसगढ़ की एक कहावत मीठा-मीठा गप गप, तीखा-तीखा थू थू एकदम फिट बैठती है.

सांसद ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठ कर विकास की दिशा में सकारात्मकता दिखाने और कार्य करने की आवश्यकता है. केंद्र में बैठी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ साथ सबको साथ ले कर कार्य कर रही हैं और इसीलिए महापौर सहित रायपुर के विधायकों को भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्मार्ट सिटी में शामिल करने का काम केंद्र सरकार ने किया है. मुख्यमंत्री का हर विषय में राजनीति करना उचित नहीं हैं इस बात को समझना होगा. सांसद सोनी ने डीएमएफ में भी कलेक्टर के अधिकार छिनने का आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास को ताक पर रख कर हर क्षेत्र में केवल राजनीति करना चाहती है.