रेणू अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार (Dhar) की जिला जेल में मंगलवार को एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो प्रहरियों को निलंबित कर (Suspended) दिया है। इस संबंध में इंदौर (Indore) स्थित केंद्रीय जेल के अधीक्षक अलका सोनकर (Jail Superintendent Alka Sonkar) ने आदेश जारी किया है।

दोनों प्रहरियों को गंभीर चूक, लापरवाही और उदासीनता के चलते सस्पेंड किया गया है। निलंबन के दौरान जेल प्रहरी अब्दुल रज्जाक खान को इंदौर केंद्रीय जेल और मुकेश सोलंकी को सरदारपुर स्थित उपजेल में पदस्थ किया गया है।

MP Cirme: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट के आरोपियों को फांसी की सजा, घायल हुई महिला ने जताई खुशी

बता दें कि दंडित कैदी भेरु पिता बगदीराम निवासी ग्राम हनुमंत्य को 366 व 376 के प्रकरण में 26 नवंबर 2019 को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सरदारपुर द्वारा निर्णय पारित करते हुए 11 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। 11 फरवरी 2022 को कैदी को आईटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए केंद्रीय जेल इंदौर से स्थानांतरण कर धार जिला जेल भेजा गया था। जहां सोमवार शाम को कैदी भेरु की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद मंगलवार को जेल के अंदर बंद कैदियों ने एकजुट होकर हड़ताल की थी।

MP Budget 2023: गैस सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस ने किया वॉकआउट, नेता प्रतिपक्ष बोले- अमृतकाल नहीं लूटकाल का बजट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus