मध्य प्रदेश में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, रोजाना अलग-अलग हिस्सों से सड़क दुर्घटना की खबरे सामने आ रही है। अब रतलाम और धार जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। जिसमे दो लोगों की मौत के साथ कई 8 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। 

रतलाम में टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

सुशील खरे, रतलाम। जिले के मऊ रोड पर कृषि मंडी के पास  टैंकर और बाइक की भयंकर टक्कर हो गई, इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है। मृतकों में 18 वर्षीय आयुष  निवासी ग्राम लुनेरा, 20 वर्षीय विनायक निवासी ग्राम धराड शामिल है। वहीं 16 वर्ष वैभव निवासी धराड़ घायल है।  रतलाम से केदारेश्वर दर्शन करने बाइक से गए थे सभी, वहां से वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। मामला थाना स्टेशन रोड क्षेत्र का।

धार में हादसे का शिकार हुई टवेरा कार, 8 घायल  

रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के नालछा के समीप तेलन की घाटी पर भैंस को बचाने में पर्यटकों का मांडव की ओर आ रहा टवेरा वाहन दो से तीन पलटी खा गया।  टवेरा में 13 लोग बैठे बताए जा रहे है जो कि मांडव घूमने आए थे। यह सभी सेजवानी के रहने वाले है।सभी घायलों को 108 की मदद से धार के जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर 8 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी को जिला अस्पताल में ऑब्जरवेशन के लिए भर्ती रखा गया है। वहीं एक मासूम को गंभीर हालत के चलते इंदौर रेफर किया गया है ।

डॉ छत्रपाल सिंह चौहान ने बताया कि यह दुर्घटना आज टवेरा में सेजवानी के लोग थे यह लोग मांडव से लौटकर आ रहे थे उस दौरान लौटते समय किसी पशु के वाहन के सामने आने आ जाने से वाहन पलटी खा गया। वाहन में 13 लोग सवार थे जो दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं इसमे  आठ लोगों को धार के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर है उसे इंदौर रेफर किया गया, बाकी सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें यहां पर भर्ती रखा गया है आब्जर्वेशन के लिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus