भोपाल/बैतूल/रायसेन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। प्रदेश में एक के बाद एक लूट और चोरी (Theft) की वारदात सामने आ रही है। एक तरफ जहां राजधानी भोपाल (Bhopal) में साड़ी की दो दुकानों में चोरी हुई है। तो वहीं बैतूल जिले (Betul) के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में चोरी का प्रयास किया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। इधर रायसेन (Raisen) और बरेली (Bareilly) में हुई 10 चोरियों के 2 आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
बैरागढ़ कपड़ा मार्केट में चोरी
शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ कपड़ा बाजार (Bairagarh Market) में साड़ी की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। जहां शातिर नकबजन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने देर रात रिद्धि साड़ी सेंटर (Riddhi Saree Center) और पंकज साड़ी सेंटर (Pankaj Saree Center) को निशाना बनाया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में कैद हो गई।
मामला बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। चोरों ने नकाब पहना हुआ था, इसलिए सीसीटीवी कैमरे में चेहरे नहीं आए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बैरागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
पंजाब नेशनल बैंक में चोरी का प्रयास
अमित पवार, बैतूल। जिले के पंजाब नेशनल बैंक में चोरी का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि दो चोर वेंटिलेशन (Ventilation) खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। बैंक के अदर करीब 1 घंटे तक रहे, लेकिन कुछ भी चोरी नहीं कर सके। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line) की है।
जानकारी के मुताबिक चोर जिस रास्ते से अंदर घुसे, वहीं से निकलकर भाग गए। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
10 चोरियों के 2 आरोपी गिरफ्तार
अनिल सक्सेना, रायसेन। कोतवाली पुलिस ने रायसेन की पॉश कॉलोनी शीतल सिटी और अवंतिका कॉलोनी सहित जिले के बरेली कस्बे में फरवरी 2022 से सितंबर 2022 के बीच हुई 10 चोरियों की वारदात का पर्दाफाश किया है। इसमे से दो आरोपियों सूरजमल निवासी सनावद (Sanawad) जिला मंदसौर (Mandsaur) और महेश मोलियाखेड़ी थाना नलखेड़ा जिला आगरमालवा (Agarmalwa) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने चांदी के आभूषण और नगदी करीब एक लाख पचास हजार रुपये बरामद की है।
इस गिरोह का सरगना अशोक गायरी निवासी थाना नलखेड़ा जिला आगरमालवा अभी फरार है। आरोपी अशोक की कार से रायसेन आते थे, जहां ताला लगे सुने मकानों को अपना निशाना बनाते थे। अशोक गायरी हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसपर कई मामले दर्ज है।
चाचा हमारे विधायक है… BJP MLA के भतीजे का शराबखोरी और अवैध खनन करते हुए VIDEO वायरल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी। जिसमें एडिशनल एसपी अमृत मीणा, SDOP अनीताप्रभा शर्मा, कोतवाली टीआई जगदीश सिद्धू शामिल थे। टीम ने लगातार सर्चिग और जानकारी एकत्र करने के बाद महेश और सूरजमल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अशोक के साथ इन वारदातों को कबूल किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक