अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले के मंडीदीप नगर में प्रशासन की अनदेखी के चलते अवैध कॉलोनियों (illegal colony) का अंबार लगा हुआ है। कॉलोनाइजरों द्वारा रहवासियों को झूठे सपने दिखाकर प्लॉट बेच दिए गये है। रहवासी अपने सपनों का महल बनाकर परिवार सहित निवास कर रहे हैं। जहां समस्याओं का अंबार लगा है।

इन कॉलोनियों में ना ही बिजली, रोड, नाली पानी और ना ही कैंपस है। बारिश के मौसम में पूरी कॉलोनी जलमग्न हो गई। घुटनों तक पानी भरा हुआ है। जिससे रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है। बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो रहे है। मोटरसाइकिल वाहन भी नहीं निकल पा रहे है।

यहां मामा की भांजिया टिन शेड के नीचे पढ़ने को मजबूरः BEO ने कहा- बच्चों की वजह से टीचर को नौकरी मिली, स्वयं के खर्च पर करे व्यवस्था

रहवासी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिसके चलते वे लगातार प्रशासन के आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर गुहार लगा रहे हैं। लेकिन कॉलोनाइजरों पर अभी तक किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते सरकार से आस लगाए बैठे है कि कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई कर समस्याओं का निदान हो सके।

बारिश और मुसीबतः बचाव दल की नाव बीच नदी में हुई बंद, फंसे लोगों को दूसरी नाव से निकाला बाहर, व्यारमा नदी उफान पर, एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित

ऐसा ही मामला आर्क कॉलोनी रहवासियों का भी है। जहां कॉलोनाइजरों द्वारा कैंपस, पार्क, सहित रोड नाली बनाने का भरोसा दिया था, लेकिन किसी भी तरह की कोई भी समस्याओं का निदान नहीं हो सका है। रहवासियों द्वारा ज्ञापन देकर अनुविभागिय अधिकारी गौहरगंज पहुंचे। जहां उन्हें शीघ्र समस्या का निदान का आश्वासन दिया गया हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus