अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) की खबर का असर हुआ है। दरअसल प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में करोड़ों का घोटाला सामने आया। जिसे प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद कलेक्टर अरविंद दुबे ने 3 कर्मचारियों को निलंबित करने और FIR कर संपूर्ण राशि वसूलने का आदेश दिया है।

स्वास्थ्य विभाग लेखा अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की भविष्य निधि सहित अन्य भत्ता और यात्रा व्यय के नाम रिश्तेदारों के खातों में करोड़ों रूपये ट्रांसफर कर उन लोगों को करोड़पति बना दिया। मामला उजागर होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। यह घोटाला ट्रेजरी के IFMC पोर्टल के माध्यम से सामने आया है। टीए बिल, यात्रा भत्ता बिल सहित कर्मचारियों की भविष्य निधि में भी सेंध लगा दी गई। यह गोरख धंधा पिछले 5 साल से चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग में मृत लोगों की फैमिली पेंशन और जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने नौकरी छोड़ दी उनका वेतन भी दूसरों के खाते में डालकर निकल रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में भविष्य निधि में करोड़ों की हेराफेरी: कर्मचारियों ने अपने रिश्तेदारों के खाते में डाले पैसे, अब मामले को रफा दफा करने में जुटे

मध्यप्रदेश ट्रेजरी पोर्टल के नए वर्जन IFMC इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मॉनिटरिंग सिस्टम बदलने के बाद यह पूरा घोटाला सामने आया। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के ऐसे 13 घोटालेबाज स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिनके खातों में अवैध तरीके से पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था।

सीएमएचओ कार्यालय और अन्य ब्लॉकों में लेखापाल द्वारा रातों रात इस घोटाले के जरिए अपने रिश्तेदारों को लखपति बना दिया। करोड़ों रूपये के इस घोटाले के मामले को रफादफा किए जाने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद भी लेखा अधिकारियों द्वारा करोड़ों रुपये का घोटाला करने से बाज नहीं आए।

MP में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ बड़ा एक्शन: भोपाल के तीन समेत 19 कॉलेजों की मान्यता निरस्त, NSUI ने संचालकों पर की FIR दर्ज करने की मांग

स्वास्थ्य मंत्री बोले- जांच होगी

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी इस पूरे मामले में बचते हुए नजर आए। सिर्फ इतना कहा कि जो भी गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच की जाएगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खत्री कैमरे के सामने तो नहीं आए, लेकिन उनका कहना है कि यह मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है।

कलेक्टर ने तीन को किया सस्पेंड

रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का ऑनलाइन से बड़ा घोटाला है। तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, अभी जांच और चल रही है। निलंबित कर्मचारियों से संपूर्ण राशि वसूल की जाएगी। इसके बाद एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दे दिए गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus