मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुदनी में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। स्कॉर्पियो कार और चार्टर्ड बस की आमने-सामने टक्कर होने से कार ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। वहीं 10 से 12 लोग घायल हुए हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उनको भोपाल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का रेहटी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

MP के 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट: शहडोल के स्कूलों में 2 दिन अवकाश, जोहिला डैम के खोले गए 4 गेट

हादसा रेहटी थाना क्षेत्र के मालीबाया के पास हुआ है। भोपाल-बुधनी मार्ग में जाम होने से बस भोपाल से रेहटी होते हुए बैतूल जा रही थी। तभीसगोनिया टर्न पर बस ने स्कार्पियो को टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर का शव केबिन में ही फंस गया। साथ ही स्कॉर्पियो कार के पीछे पीछे आ रही कार ब्रेजा भी चपेट में आ गई। घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापमं केस में आरोपी रहे पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को बताया निर्दोष, बोले- उन पर जो आरोप लगे वो बेबुनियाद निकले

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रेहटी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कार सवार कहां के थे। अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

कमलनाथ के ट्वीट पर मंत्री प्रद्युमन तोमर का पलटवारः बोले- डबल इंजन की सरकार का फायदा प्रदेश को दिख रहा, 15 महीने की सरकार में क्या किया ?

तीन लोगों की हालत गंभीर

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं करीब 15 लोगों को चोट आई है। तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उनको भोपाल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का रेहटी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

दामाद को फंदे पर लटके देख उड़े होशः युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर दे दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus