भोपाल/अशोकनगर/ रायसेन/दतिया/इटारसी। मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन बेमौसम बारिश हुई। विदिशा, धार, रायसेन, अशोकनगर, नर्मदापुरम, दतिया समेत कई जिलों में बारिश और ओले गिरे। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से 4 अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खेत में काम कर रहे किसान की मौत
अशोकनगर जिले की मुंगावली क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। दरअसल, बरखना गांव के किसान इंदपाल सिंह यादव खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए इंदरपाल पेड़ के नीचे बैठ गया। इसी दौरान बिजली गिरी। जिससे वह अचेत हो गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने प्राकतिक आपदा के तहत 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
वहीं इटारसी के चनागढ़ में भी तरबूज के खेत में काम कर रहे आदिवासी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे छन्नूलाल उइके उम्र 55 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही केसला पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
इधर, दमोह जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चे चपेट में आ गए। इस घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हिंडोरिया थाना क्षेत्र के हरदुआ मुडर गांव की है।
रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सोडरपुर और रजपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। चार लोग घायल भी हुए हैं। जिनको सिविल हॉस्पिटल गैरतगंज में भर्ती कराया गया है। वहीं धार में एक महिला की मौत हुई है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए जारी किया अलर्ट
17 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओले भी होने के आसार हैं।
18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक