अमृतांशी जोशी,भोपाल/नीरज काकोटीया,बालाघाट। मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 बड़े इनामी नक्सली मारे गए है. अब जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों और हॉक फोर्स के जवानों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवार्ड दिया जाएगा. सीएम शिवराज ने घोषणा की है.
जानकारी के अनुसार बालाघाट के लांजी में पुलिस और नक्सलियों की तरफ से क्रॉस फायरिंग हुई. इस फायरिंग में 3 नक्सली ढेर हुए और कुछ नक्सली मौके से भागने में कामयाब हो गए. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ा है. ऑपरेशन चलाकर आईजी संजय सिंह और एसपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आतंक पर प्रहार किया है.
जवानों ने जिन नक्सलियों को मार गिराया है, उनमें 15 लाख का इनामी डिवीज़न कमांडर नागेश, 8 लाख का इनामी एरिया कमांडर मनोज और 8 लाख की एरिया कमांडर महिला नक्सली रामे शामिल है. यह पूरी वारदात लान्जी के ग्राम पंचायत खंडापार के कांदला जंगल में हुई है. मृतक नक्सली प्लाटून 56 और विस्तार दलम नक्सली संगठन से जुड़े थे.
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री आवार्ड दिया जायेगा. मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा और साहस की सराहना करता हूं. मध्यप्रदेश को आप जैसे वीरों पर गर्व है. इस कार्रवाई को ASP बालाघाट ने लीड किया. इस दौरान उनके साथ हॉक फोर्स और मध्यप्रदेश पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. एसपी बालाघाट, आईजी बालाघाट रेंज और सीओ हॉक फोर्स ने पूरी कार्रवाई का मार्गदर्शन किया है.
इस मुठभेड़ में 1 DCM (डिवीजनल कमेटी मेम्बर) नागेश और 2 ACM (एरिया कमेटी मेंबर) मनोज और रामे (महिला) जिन पर 30 लाख से अधिक का इनाम है, वो ढेर हो गये, इनके पास से AK-47, थ्री नॉट थ्री, और 12 बोर की एक्शन गन बरामद हुई है. हमारी सरकार नक्सलियों को नेस्तनाबूद करने में जुटी हुई है. आज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर लांजी-बहेला चौकी- लोढागी के जंगलो में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में हमारे जवानों और पुलिसकर्मियों ने 3 इनामी हार्ड कोर नक्सलियों को मार गिराया.
नक्सली एंकाउंटर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है. एक 15 लाख का डिवीजनल कमेटी का मेंबर एनकाउंटर में मारा गया है. वहीं 2 एरिया कमांडर जिन पर आठ आठ लाख का इनाम था. ये तीन लोग को हॉक फोर्स ने मार गिराया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक