इंद्रपाल सिंह नर्मदापुरम/सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में एक टीआई की अनोखे तरीके से विदाई की गई। पुलिसकर्मियों और नगर वासियों से मिले प्यार सम्मान से थाना प्रभारी भावुक हो गए। इधर, अलीराजपुर (Alirajpur) में सर्व समाज के वरिष्ठजनों और सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
टीआई की विदाई
नर्मदापुरम के देहात थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संजय चौकसे का तबादला होने पर स्टाफ और नगरवासियों ने अनोखे तरीके से विदाई दी। शहर वासियों और स्टाफ के लोगों ने दुल्हन की तरह सजी गाड़ी में बिठाकर बैंड बाजे के साथ थाना प्रभारी को विदाई दी। इस दौरान थाना प्रभारी संजय चौकसे साथियों, पुलिसकर्मियों से मिले प्यार सम्मान से भावुक हो गए।
जिले के सिवनीमालवा और देहात थाने में करीब 3 साल के कार्यकाल में थाना प्रभारी संजय चौकसे ने भितरवार में अपराधियों पर नकेल कसी और आम लोगों के बीच पुलिस की बेहतर छवि बनाई है। बता दें कि हाल ही में भोपाल PHQ से निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए। जिसमें नर्मदापुरम जिले से करीब 17 निरीक्षकों को अलग-अलग जिले में भेजा गया। जिसमें नर्मदापुरम देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे का तबादला ग्वालियर हुआ है।
अलीराजपुर में सम्मान
अलीराजपुर के जोबट में सर्व समाज के वरिष्ठजनों और सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान कर दिवंगत आत्माओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा वरिष्ठ और सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
कांग्रेस के जिला महासचिव सूरपाल अजनार ने स्वर्गीय सुमेर सिंह अजनार की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके मुख्य अतिथि पंडित गणेश शर्मा रहे। इस दौरान सूरपाल अजनार ने युवा पीढ़ी से कहा कि जैसा सूर्य स्वयं तप कर दुनिया को रोशन करता है, वैसे ही अपने आपको भी तपाकर दुनिया को रोशन करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक