यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर (Indore) जिले के देपालपुर (Depalpur) के छोटे से गांव झलारिया की महिला सीता बाई इस बार 15 अगस्त दिल्ली (Delhi) के लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसे लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। वही गांव की पंचायत कर्मियों में भी बेहद खुशी है। क्योंकि उनके गांव और पंचायत का नाम पूरे देश में रोशन होगा। सीता बाई गांव ही नहीं बल्कि देपालपुर सहित पूरे इंदौर जिले का नाम एक बार फिर दिल्ली में रोशन करने वाली है।

दरअसल, सीताबाई जल जीवन मिशन (Jal jeevan mission) के अंतर्गत गांव में नल जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी पर रखरखाव के साथ ही मोटर चालू और बंद करने का काम करती है। जिसके माध्यम से आज पूरे गांव में घर-घर पानी पहुंच रहा है। वहीं सीता बाई महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण बनी है। जिसके चलते गांव की महिलाएं सशक्त बनी है।

MP की शान मनरेगा मजदूर: बतसिया यदुवंशी को मिला सम्मान, लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में होंगी विशिष्ट अतिथि, जाने क्यों

15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे। इसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मध्य प्रदेश से केवल दो महिलाओं का चयन किया गया है। जिसमें देपालपुर के झलारिया गांव की सीताबाई को भी सरकार ने पत्र भेजा। जिसके बाद से सीता बाई के परिवार के साथ ही पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्योंकि पहली बार क्षेत्र के छोटे गांव और एक गरीब परिवार की महिला देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली के लाल किले की प्राचीर पर होने वाले ध्वजारोहण की साक्षी बनेगी।

भोपाल में स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल: सीएम शिवराज ने प्रोफाइल पर लगाया तिरंगा, प्रदेशवासियों से की ये अपील

वहीं गांव की महिला सरपंच रीना जादव और सीता बाई को जल जीवन मिशन के अंतर्गत ट्रेनिंग देने वाले भूरालाल छाड़ियां समेत सभी लोग बेहद खुश हैं। क्यों कि उनके बीच से सीताबाई दिल्ली में पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले समारोह में शामिल होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus