अमृतांशी जोशी/शब्बीर अहमद, भोपाल। आज से दो दिन बाद देश की आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) मनाया जाएगा। इसे लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) की गई। जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यवस्थाएं देखी। फुल ड्रेस रिहर्सल कर समारोह को अंतिम रूप दिया गया। वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) पर तिरंगा (Tiranga) लगाया है। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से घर-घर तिरंगा (Ghar Ghar Tiranga) फहराने की अपील भी की है।

राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 15 अगस्त को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके पहले भोपाल (Bhopal) के लाल परेड ग्राउंड (Lal Parade Ground) में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान संभागायुक्त पवन शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर आशीष सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद।

खंडवा में 13 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान: तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहा शहर

18 प्लाटून कंपनी परेड में हिस्सा ले रही हैं। IPS सोनाक्षी सक्सेना परेड कमांडर हैं। वहीं डमी मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान DGP सुधीर सक्सेना सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रदेश में पहली बार लाडली बहना सेना, अंतरराज्यीय सहभगिता के तहत राजस्थान पुलिस का दल, विशेष सहस्त्र बल, महिला विशेष सशत्र बल और Ncc भी परेड में शामिल होंगे।

MP की शान मनरेगा मजदूर: बतसिया यदुवंशी को मिला सम्मान, लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में होंगी विशिष्ट अतिथि, जाने क्यों

CM ने बदली प्रोफोइल फोटो

मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल बदली दी है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर तिरंगा लगाया है। सीएम ने प्रदेशवासियों से घर घर तिरंगा फहराने की भी अपील की है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री और बड़े नेताओं ने भी अपनी डीपी बदल दी है।

MP: 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी बीजेपी, मौन जुलूस निकालकर विभाजन में मारे गए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus