मुकेश सेन,टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में होली के दिन (Holi festival) दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे के बाद सड़क लाशें बिछ गई. घटना में 5 लोगों की मौत (5 people died) हुई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद घर में त्योहार की खुशियों की बजाय मातम पसरा हुआ है.

MP Weather: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, बारिश से राजधानी समेत कई जिलों में बढ़ी ठंड, इन जिलों में फिर बारिश का अलर्ट

जानकारी के मुताबिक तेरहवीं में शामिल होने के बाद मंगलवार देर रात सभी लोग मवई से राजनगर जा रहे थे. तभी जतारा थाना क्षेत्र के टीकमगढ़-जतारा रोड पर उनकी बोलेरो अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. जिससे लोगों में चीख पुकार मच गई. बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

MP Board Exam: 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, 3 Hours की बजाय ढाई घंटे किया गया एग्जाम का समय, पढ़िए पूरी खबर

हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है. जबकि 6 घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी लोग टीकमगढ़ के मवई गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल जतारा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus